Breaking News

राहुल को हुआ मोची की तकलीफ का एहसास, भिजवा दी सिलाई मशीन

सुल्तानपुर(ईएमएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अब राजनीति में परिवक्व हो गए हैं। वे गरीब तबके से मिलते हैं,बात करते हैं और उनकी तकलीफ को समझने की कोशिश करते हैं। सुल्तानपुर से पेशी के लौटते वक्त राहुल गांधी ने मोची की दुकान के सामने गाड़ी रुकवाई, वहां गए और जूते चप्पल ठीक कर रहे रामचेत से बात की। इस दौरान रामचेत की आंख से खुशी के आंसू छलक पड़े। इसके बाद राहुल ने रामचेत को जूते-चप्पल सिलने की मशीन भिजवाई है। इस मशीन से वह अपने काम को आसानी से कर सकेंगे। बता दें कि शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी से लौटते वक्त राहुल गांधी ने मोची रामचेत की दुकान पर रुके थे और उनसे बातचीत की थी।

राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि के मामले में अपना बयान दर्ज करवाने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से पहले अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे के पास अचानक से उनका काफिला रुका और वे गाड़ी से उतरकर रामचेत नाम के एक मोची की दुकान की ओर चल पड़े थे। इस दौरान वह दुकान पर रामचेत के बगल बैठे और हालचाल लिया। साथ ही उन्होंने रोजगार और रामचेत के घर का भी हाल जाना। करीब 40 सालों से जूते बनाने की दुकान चला रहे रामचेत से राहुल की मुलाकात कुछ देर तक चली। रामचेत राहुल गांधी को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे थे। सुल्तानपुर कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद राहुल गांधी ने मोची रामचेत के अलावा लोको पायलट्स से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना था। इस दौरान लोको पायलट्स ने बताया कि सरकार अब उनके अधिकारों और सुविधाओं को लेकर थोड़ी जागृत हुई है। वहीं, राहुल गांधी ने लोको पायलट्स से कहा कि आप सभी को यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं इसी तरह आपकी आवाज बुलंद करता रहूंगा और आपको न्याय दिलवा कर रहूंगा। बता दें कि लोको पायलट्स से राहुल गांधी की यह दूसरी मुलाकात थी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …