Breaking News

राशन कार्डधारकों को अब इतने रुपये किलो मिलेगी चीनी, अभी-अभी आई ये न्यूज़

हरदोई,  (हि.स.)। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत जून माह का खाद्यान्न के वितरण के निर्देश दिए गए हैं। इस बार राशन कार्डधारकों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि सरकारी खाद्यान्न वितरण दुकानों से उन्हें एक बार फिर से चीनी मिलेगी। एक राशन कार्ड पर तीन किलो चीनी दी जाएगी। यह बाजार भाव से आधे से भी कम दाम पर सरकार ने गरीबों को चीनी उपलब्ध कराने से उन्हें बड़ी राहत मिलने वाली है।

जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) कमल नयन सिंह ने सोमवार को बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को जून माह में 14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल नि:शुल्क दिया जाएगा। इसी तरह पात्र गृहस्थ कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल नि:शुल्क राशन दुकानों से दिया जाएगा। इसके साथ ही कार्डधारकों को प्रति कार्डधारक काे तीन किलो 18 रुपये की दर से चीनी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राशन वितरण 13 जून से लेकर 22 जून तक ई पॉश मशीन के माध्यम से राशन दुकानों पर किया जाएगा।

Check Also

अगर माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो शाम ढलते ही करें ये 2 कार्य, माँ बनाएगी धनवान

नमस्कार दोस्तों आपका हिंदू बुलेटिन पर स्वागत करते हैं हम आपको ज्योतिष शास्त्र से एवं …