Breaking News

रायबरेली लोकसभा: 17.78 लाख मतदाता चुनेगें अपना प्रतिनिधि, देश भर की निगाहें इस चुनाव क्षेत्र पर…

रायबरेली  (हि. स.)। लोकसभा चुनाव में 17.78 लाख से ज्यादा मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेगें। जिसमें 80 हजार से ज्यादा नए मतदाता हैं। 20 मई को होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां तेज़ हो गईं है। उल्लेखनीय है कि रायबरेली महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र है और देश भर की निगाहें इस चुनाव क्षेत्र पर लगी रहती हैं।

रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 लाख 78 हजार 780 मतदाता पंजीकृत हैं,जिनमें पुरुष 928168,महिला 850573 मतदाता हैं।2019 के मुकाबले 80,878 मतदाता नए हैं।मतदान को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए 1236 मतदान केंद्र और 1867 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा हैं जिनमें सबसे अधिक मतदाता रायबरेली विधानसभा में है,यहां करीब 37,9836 मतदाता हैं।बछरावां विधानसभा में 346182,हरचंदपुर में 327157,सरेनी में 377261 और ऊंचाहार में 348344 मतदाता हैं।

 

आचार संहिता लगने के बाद उड़ान दस्ता टीम , स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम और वीडियो निगरानी टीम का गठन कर दिया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जनपद में अधिसूचना 26 अप्रैल को लागू हो जाएगी। उम्मीदवारों के नाम निर्देशन दाखिल करने का अंतिम दिन 3 मई, नाम निर्देशन की जांच 4 मई,उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी के लिए अंतिम दिनांक 6मई, मतदान 20 मई को होगा। नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर रायबरेली होगा। नामांकन का समय 11:00 से 3:00 बजे तक रहेगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …