Breaking News

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले आमंत्रण के लिए लक्ष्मण नगरी लखनऊ पहुंचा पूजित अक्षत

– राजधानी पहुंचे पूजित अक्षत कलश का विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

लखनऊ  (हि.स.)। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले पूरा देश राममय नजर आए इसको लेकर देश के पांच लाख गांवों में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजित अक्षत (चावल) भेजा जा रहा है। रविवार देर शाम पूजित अक्षत कलश राजधानी लखनऊ पहुंचा तो विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

अवध प्रांत के सभी जिलों के प्रखंडों में निमंत्रण के लिए पूजित अक्षत कलश प्राप्त कर विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राजेश, प्रांत सह सेवा प्रमुख धर्मेंद्र सिंह गौड़, विभाग मंत्री योगेश, प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख धनंजय, प्रांत मंत्री देवेंद्र, प्रांत उपाध्यक्ष इशा मित्तल, मातृशक्ति संयोजक दीप्ति और जिला संस्कार प्रमुख वैभव देर शाम लखनऊ पहुंचे।

लखनऊ में प्रवेश करते ही हाई कोर्ट के सामने विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इनमें प्रमुख रूप से विहिप के प्रांत के पदाधिकारी नृपेंद्र विक्रम सिंह, राजेश सिंह, लखनऊ पूरब के वीरेंद्र प्रताप सिंह, विजय पाल सिंह, समरेंद्र सिंह रणविजय सिंह, राजेश विश्वकर्मा, हरिओम मिश्रा, कमलेश मिश्रा सहित बजरंग दल एवं भाजपा के कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को है। इस महोत्सव में काशी के विद्वान प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान करेंगे तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यजमान की भूमिका में भगवान राम को विराजमान करेंगे। भगवान राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पहले तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजित अक्षत को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य करेगा ताकि पूरा देश राम मय नजर आए।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की माने तो देश का ऐसा कोई मठ-मंदिर अछूता न रहे जहां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह न दिखे इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि अधिक से अधिक गांव में पूजित अक्षत जा सके इसके लिए राज्यों में छोटी-छोटी इकाइयों की रचना की गई है। राजस्थान में तीन इकाइयां जयपुर, जोधपुर और कोटा बनाई गई हैं। महाराष्ट्र में भी तीन इकाइयां बनी हैं। उप्र में 6 इकाइयां आगरा, मेरठ, कानपुर, लखनऊ, काशी और गोरखपुर में बनी हैं। इसी तरह देशभर में कुल 45 इकाइयां बनाई गई है। पूजन किया हुआ हल्दी वाला पीला अक्षत लेने के लिए रविवार को सभी कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचे और वहां से पूजित अक्षत कलश लेकर सभी अपने-अपने केंद्र को आज ही रवाना हो गए।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …