Breaking News

राम मंदिर के लिए जलेसर से आया 2400 किलो का घंटा, देखें तस्वीरें

अयोध्या,  (हि.स.)। श्री राम मंदिर के लिए जलेसर से 2400 किलो का अष्टधातु से निर्मित घंटा अयोध्या पहुंच गया। कारसेवकपुरम पहुंचने पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में मित्तल परिवार ने सौंपा।

2400 किलो वजन के बड़े घंटे के साथ 51-51 किलो के साथ और घंटे भी हैं। ईशान मित्तल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इस घंटे की आवाज 10 किलोमीटर तक जाएगी। उन्होंने बताया कि इस घंटे को बजाने से इसमें से ओंकार की ध्वनि निकलेगी। इस घंटे को अष्टधातु से बनाया गया है और एक ही बार में ढाला गया है।

 

जलेसर के चेयरमैन रहे विकास मित्तल की स्मृति में इस घंटे को ट्रस्ट को भेंट किया गया है। इस घंटे के साथ जलेसर से करीब 500 राम भक्त अयोध्या आए हैं। साथ में आए आदित्य मित्तल, रिशांक मित्तल, प्रशांत मित्तल और मनोज मित्तल का श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चंपत राय ने आभार जताया।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …