Breaking News

राम मंदिर के उद्घाटन के लिए रेलवे ने की बड़ी तैयारी, रामभक्तों के लिए देशभर से चलेगी 1000 स्पेशल ट्रेन

-19 जनवरी से शुरू होगा ट्रेनों का संचालन
अयोध्या। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन होना है। जिसको लेकर देशभर से लाखों रामभक्त रामनगरी पहुंचेंगे। इन राम भक्तों को अयोध्या पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए रेलवे ने खास तैयारी की है।
इस दिन को अधिक भव्य बनाने के लिए भारतीय रेलवे भक्तों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 1000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने जा रही है। इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी से शुरू होगा और भव्य उद्घाटन के अगले 100 दिनों तक चलेगा। जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की यात्रा करवाई जा सके। ये विशेष ट्रेनें तीर्थयात्रियों के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुर, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू सहित प्रमुख शहरों से अयोध्या तक चलेंगी।
स्टेशन की क्षमता एक लाख तक बढ़ाने की तैयारी
स्टेशन की मौजूदा क्षमता को एक लाख तक बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। अयोध्या रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम दो चरणों में किया जा रहा है। 240 करोड़ रुपये की लागत के पहले चरण का काम 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसमें स्टेशन की मौजूदा पांच हजार यात्रियों की क्षमता को बढ़ाकर एक लाख यात्री तक किया जा रहा है।
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि फिलहाल स्टेशन तीन प्लेटफॉर्म का है। लेकिन 422 करोड़ रुपये के दूसरे चरण में निर्माण में इसे बढ़ाकर छह प्लेटफॉर्म का किया जाएगा। ताकि यहां से अधिक से अधिक ट्रेनों का संचालन संभव हो सके। ग्राउंड फ्लोर के अलावा स्टेशन की दो और मंजिल बनाई गई हैं।
 
24 घंटे खानपान उपलब्ध कराने की तैयारी
इस बीच, भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 24 घंटे खानपान सेवाएं प्रदान करने की तैयारी कर रहा है। मांग को पूरा करने के लिए कई खाद्य स्टाल स्थापित किए जाएंगे।भगवान राम की जन्मभूमि की यात्रा करने के अलावा, तीर्थयात्रियों को अब पवित्र सरयू नदी पर इलेक्ट्रिक कैटामारन (यॉट) पर सवारी का आनंद लेने का अवसर भी मिलेगा।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …