Breaking News

राम भक्तों के लिए गुड न्यूज़ : इस महीने तक पूरा हो जाएगा अयोध्या में रामपथ का निर्माण, अभी-अभी आया लेटेस्ट अपडेट

– अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने से पहले बन जाएगा रामपथ

– सभी भूमिगत कार्यों को पूरा करा चुकी है योगी सरकार

– रंग बिरंगी लाइटें और दोनों तरफ सुंदर वृक्षों से सुसज्जित होगा प्रभु श्रीराम का रामपथ

अयोध्या। सीएम योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य अयोध्या को दुनिया की सुंदरतम नगरी बनाना है। इसके अनुरूप जल्द ही अयोध्या का स्वरूप बदला नजर आएगा। सनातन धर्म के केंद्र बिंदु अयोध्या में पर्यटन, संस्कृति व धार्मिक रूप से तेज गति से सुनियोजित विकास किया जा रहा है। हर कार्य प्राथमिकता से कराया जा रहा हैं। 500 वर्षों के इंतजार के बाद जनवरी माह में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इसके पहले अयोध्या में बन रहे भव्य रामपथ का भी तेजी से निर्माण किया जा रहा है, जिसे दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

अधिशासी अभियंता ध्रुव अग्रवाल ने बताया कि निर्माण का कार्य पूरा होते ही एक अद्भुत सा नजारा रामपथ रोड का देखने को मिलेगा। रामपथ कई रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग करता दिखेगा। रोड के अगल-बगल पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे जो लोगों को अयोध्या के त्रेता युग का आभास आभास कराएंगे। उन्होंने बताया कि रामपथ के निर्माण में अंडर ग्राउंड की जितनी भी एक्टिविटीज थी वह लगभग पूरा हो चुकी है। जैसे कि सीवर की लाइन, वॉटर ट्रीटमेंट लाइन, वाटर डिस्ट्रीब्यूशन की लाइन, यह काम लगभग पूरा हो चुका है।

अधिशासी अभियंता ने बताया कि तीन किलोमीटर तक डामर रोड का काम कर लिया गया हैं। सहादतगंज में जीरो से लेकर 700 मीटर तक रोड का काम लगभग पूरा हो चुका हैं। रोड के दोनों तरफ कुल मिलाकर एक किलोमीटर। वहीं नया घाट की तरफ दोनों ओर मिलाकर 550-550 मीटर पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि तीसरा पॉइंट उदया पब्लिक से है, वहां उदया पब्लिक से लेकर के आगे तक लगभग 900 मीटर का काम पूरा कर लिया गया है। रोड के दोनों तरफ मिलाकर एक किलोमीटर। मतलब यह की कुल मिलाकर लगभग तीन किलोमीटर राम पथ बनकर तैयार हो चुका हैं। राम पथ का रोड का निर्माण कार्य पहले फेज वन में नया घाट से लेकर उदया पब्लिक तक व सहादतगंज से पोस्ट ऑफिस तक दीपोत्सव से पहले कंप्लीट हो जाएगा।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …