Breaking News

राम जी विराजे मोरे अवध नगरीया की थीम पर आयोजीत होगा अयोध्या महोत्सव, जानिए क्या है तैयारी

अयोध्या  (हि. स.)। आगामी 25 दिसंबर से आयोजित होने जा रहे पन्द्रहवें अयोध्या महोत्सव की आयोजन समिति ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की । पत्रकार वार्ता में मुख्य संयोजक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आगामी वर्ष अयोध्या जनपद के लिये महत्वपूर्ण होने वाला है । क्योकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पधार कर श्रीराम लला को भव्य मंदिर में विराजमान करेंगे । इस हेतु आयोजित होने वाले अयोध्या महोत्सव की थीम होगी – राम जी विराजे मोरे अवध नगरीया । अयोध्या महोत्सव में भव्य राम मंदिर माडल के साथ अयोध्या विकास के पथ पर नामक कला दीर्घा , कला गाँव आदि का निर्माण किया जाएगा ।

न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या महोत्सव इस बार 24 दिसंबर से प्रारंभ होकर 10 जनवरी तक फॉर एवर लॉन अयोध्या में आयोजित होगा । अयोध्या महोत्सव इस बार विविध संस्कृतियों, लोक कलाओ, परम्पराओं के संगम के रूप में आयोजित हो रहा है ।

अयोध्या महोत्सव में कई बड़े कलाकार शिरकत करने आ रहे हैं । जिसमे प्रमुख रूप से शास्त्रीय संध्या में पंडित अनुज मिश्रा , लोक रंग कार्यक्रम में सपना चौधरी , फोक अवार्ड शो में भोजपुरी गायक वीरेन्द्र भारती सुर संग्राम विजेता , डांडिया नाईट में भजन गायिका शहनाज़ अख़्तर , शाम ए ग़ज़ल में ग़ज़ल गायक कुमार सत्यम , शाम ए अवध में लोकगायिका संजोली पांडेय , फैशन नाईट में फेमिना मिस वर्ल्ड नंदिनी गुप्ता शिरकत कर रही है । जबकि अन्य कलाकारों में प्रमुख अपर्णा मलिक , विवेक पांडेय , विजय यादव , निशा सिंह , बकूं सिस्टर्स , संदीप चतुर्वेदी , दिव्या मौर्य , मोहित साईं ,

अयोध्या महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशिष्ट जनों को समानित किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में संचालित होने वाले कार्यक्रम, अयोध्या आइडल , अयोध्या इंडिया क्लासिक मेंस फ़िज़िक एंड बॉडीबिल्डिंग , मिस्टर मिस एंड मिस कल्चर इंडिया , फोक अवॉर्ड शो , कला एवं खेल प्रतियोगिता , दुरदुरिया पूजन एवम् कन्या पूजन , अयोध्या रत्न वितरण् , कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किए जायेंगे ।

महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरिश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य संयोजक वेद प्रकाश गुप्ता विधायक अयोध्या , संयोजक मण्डल से रामचन्द्र यादव विधायक बीकापुर अमित सिंह चौहान विधायक बीकापुर , रोहित सिंह प्रतिनिधि ज़िला पंचायत अध्यक्ष, हर्षवर्धन सिंह महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा प्रबंधक आकाश अग्रवाल, सचिव नाहिद कैफ़ , महासचिव अरुण द्विवेदी एवं विवेक पांडेय ने पत्रकारों को संयुक्त रूप से संबोधित किया ।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …