Breaking News

रामोत्सव 2024 : राम जन्मभूमि पहुंचा रामलला का नूतन विग्रह, गर्भगृह में सिंहासन का हुआ पूजन

अयोध्या  (हि.स.)। श्री रामलला का नूतन विग्रह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार रात राम जन्मभूमि परिसर लाया गया, जिसे गर्भगृह में सिंहासन पर गुरुवार को स्थापित कराया जाएगा। विग्रह मूर्तिकार अरुण योगीराज के द्वारा तराशी गई 51 इंच की दो टन की प्रतिमा नीले रंग की है। रामसेवकपुरम से बंद डीसीएम में विग्रह को रखकर राम जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर दो से प्रवेश कराया गया।

प्रतिमा को रामसेवकपुरम से पहले विवेक सृष्टि में रखा गया था, जिसे एक बंद डीसीएम से धर्म पथ, रामपथ और भक्ति पथ से हनुमान गढ़ी मंदिर, दशरथ महल के रास्ते रंगमहल से होते हुए जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित अनुष्ठान में लगे वैदिक आचार्य की टीम शामिल रही।

Check Also

देवता-राक्षस नहीं, राजा और ऋषि के युद्ध में हुआ था ब्रह्मास्त्र का पहला प्रयोग,मची थी ऐसी तबाही

पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे देवी देवताओं के पास एक से बढ़कर एक कई दिव्यास्त्र …