Breaking News

रामा यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र की हत्या, धारदार हथियार से किए कई वार

कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र में रामा यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज डिपार्टमेंट के हॉस्टल के बेसमेंट में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र साहिल सारस्वत (24) की धारदार वस्तु से हत्या कर दी गई। मृतक मथुरा की आशा मंडी का रहने वाला था। सुबह गार्ड जय सिंह ने रक्तरंजित शव पड़ा देखा। कॉलेज प्रशासन को सूचित किया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। टीम के मुताबिक किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। साहिल के कपड़े खून से सने हुए थे।

मौके पर पुलिस आयुक्त आर के स्वर्णकार, सयुंक्त उपायुक्त आंनद प्रकाश तिवारी, डीसीपी वेस्ट विजय ढुल और एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय पहुंचे हैं। बता दें कि साहिल एमबीबीएस ओल्ड बॉयज हॉस्टल के रूम नबंर 127 में बिहार निवासी एमबीबीएस तृतीय वर्ष में पढ़ने वाले अपने रूम पॉर्टनर अमित गौतम के साथ रहता था। पुलिस अमित से पूछताछ कर रही है।शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र की हत्या गर्लफ्रेंड के विवाद में हुई है। साथी छात्र ने ही धारदार इस वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस ने हॉस्टल के कुछ लड़के और लड़कियों को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों ने हत्याकांड की तह तक पहुंच गई है। हालांकि अभी तक अफसरों ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।पुलिस की जांच में सामने आया है कि 24 नवंबर को छात्र साहिल सारस्वत का बर्थडे था। इसके पहले 21 नवंबर को साहिल ने कानपुर के माल रोड स्थित एक बार में पार्टी दी थी। इसमें 10 से 12 लोग शामिल हुए थे। साहिल के साथ पढ़ने वाली पांच लड़के और लड़कियां ही इस पार्टी में शामिल हुई थीं।इस पार्टी का फोटो वायरल होने के बाद क्लासमेट ने पार्टी को लेकर दबाव बनाया था। इसके चलते 25 नवंबर को हॉस्टल में शराब और कबाब पार्टी का आयोजन किया गया था।शराब की पार्टी रात 2 बजे तक चल रही थी। इसके बाद छात्र साहिल की हत्या की गई।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया, छात्र साहिल के पिता बृजमोहन का चौक रोड मथुरा में डॉ. चरण लाल इंटर कॉलेज है। घर में मां आरती और छोटा भाई सुमित और बहन एश्वर्या हैं। हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद पिता और परिवार के अन्य लोग कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। परिवार के लोगों के कानपुर पहुंचने के बाद पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी।”

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …