Breaking News

रामपुर सीट पर मुलायम के पौत्र तेजप्रताप को चुनावी मैदान में उतारेगी सपा, जानिए क्या बनाया प्लान

इटावा (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने सभी सीटों पर मंथन करने के बाद मुलायम परिवार के सदस्यों को तय सीटों पर प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। मैनपुरी से डिंपल यादव बदायू से शिवपाल सिंह यादव और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रामपुर लोकसभा सीट पर मुलायम के पौत्र मैनपुरी सीट से सांसद रहे तेजप्रताप यादव को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाएं गरम हो गई है। रामपुर में आजम खान और उनके परिवार पर कानूनी शिकंजा कसने के बाद रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेजप्रताप सिंह यादव को मैदान में उतारने की रणनीति बना रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा सैफई में परिवारवाद के ऊपर दिए गए बयान के बाद रामपुर लोकसभा सीट पर तेजप्रताप सिंह यादव के उम्मीदवार होने की संभावनाएं बढ़ गई है। दरअसल होली के त्यौहार के अवसर पर पैतृक गांव सैफई में होली मनाने पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि भाजपा परिवारवाद का आरोप लगाती है इसलिए इस बार चुनाव में वह अपने परिवार के लोगो को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार रहे है सूत्रों के मुताबिक उनके इस बयान के बाद राजनैतिक गलियारों में रामपुर लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव के पौत्र और अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप सिंह के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …