Breaking News

रात के अंधेरे में लग्जरी गाड़ियों से निकलकर करते थे डीजल की चोरी, इस तरह बनाते थे निशाना

बरेली (हि.स.) । रात के अंधेरों में लग्जरीज गाड़ियों से चलकर ढाबो पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों कों बुधवार रात गश्त पर निकली पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अदद चाकू, दो प्लास्टिक कैन 20 लीटर व 2 मीटर पाइप भी बरामद किया। वहीं चार आरोपी अभी भी फरार हैं।

थाना इज्जतनगर के प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी होटल के आसपास खड़े ट्रैकों के डीजल टैंक से डीजल चोरी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की। इस बीच आरोपियों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर भी झोंका। जिसमें पुलिस ने थाना हाफिजगंज के नाउआ नगला निवासी पंकज पुत्र दीपक वही दूसरा आरोपी थाना नवाबगंज के रोहित पुत्र मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चार आरोपी चकमा देकर फरार हो गए।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वों बड़े स्तर पर 2 साल से डीजल चोरी का काम कर रहे हैं। आरोपी रात में लग्जरीज गाड़ियों से निकलकर पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, बदायूं के जनपदों में बने होटल व ढाबों के बाहर खड़े ट्रैकों को निशाना बनाते थे। ट्रैकों के टैंकरों से डीजल चोरी कर बेचते थे। आरोपियों ने बताया उन्होंने 100 से अधिक गाड़ियों को अब तक निशाना बनाया है। वही गिरोह का सरगना गुड्डू अभी भी फरार है। आरोपियों के पास से 2 अदद चाकू,20 लीटर की 2केन व उपकरण भी बरामद हुए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Check Also

Digital Maha Kumbh : सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से महाकुम्भ में होगा भ्रष्टाचार पर प्रहार

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को सिखाएंगे अधिकार पाने के डिजिटल हथियार संगम की रेत पर पहली …