Breaking News

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में गोरखपुर व कुशीनगर में ईडी की छापामारी, पडरौना के युवक की….

-पडरौना के युवक की गोरखपुर से गिरफ्तारी, कठकुइयाँ में दूसरे युवक से भी पूछताछ
-बंद कमरे में आरोपी व परिजनों से बारह घंटे हुई लगातार पूछताछ
-कानपुर में छापामारी में साफ्टवेयर इंजीनियर की गिरफ्तारी से रडार पर आया अतुल श्रीवास्तव
पडरौना,कुशीनगर। मायानगरी के रूप में मशहूर मुम्बई की बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी व मानी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दो टीमों ने कुशीनगर जिले के पडरौना व कठकुइयाँ में एक ही समय मे छापामारी की। ईडी की एक टीम पडरौना निवासी अतुल श्रीवास्तव को गोरखपुर से हिरासत में लेकर आई और उनके नगर के मलंग बाबा के स्थान के बगल में राजपूत कालोनी ने इनके माता-पिता से लंबी पूछताछ की। दूसरी टीम कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कठकुइयाँ में पहुंची और अतुल श्रीवास्तव के सहयोगी मित्र रोहित चौरसिया को उन्ही के घर में नजरबंद कर लगातार 12 घंटे तक पूछताछ कर आगामी 4 दिसंबर को मुम्बई के प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय पर उपस्थित होने का फरमान सुनाया।
उल्लेखनीय है कि फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा द्वारा एक कंपनी बनाकर पोर्न फिल्मों की शूटिंग कर इसे सोशल मीडिया के साइट्स पर प्रसारित किया जाता रहा।  इस धंधे के जरिये बैंक खातों के जरिये बड़े पैमाने पर लेन देन किये जाने का मामला प्रकाश में आया। बताया जाता है कि अतुल श्रीवास्तव राज कुंद्रा की सिंगापुर से संचालित पोर्न साइट्स चलाने वाली कंपनी को तकनीकी रूप से सहयोग करता था। इसके एवज में अतुल को बड़ी रकम मिलती रही है। इस मामले में मुंबई की ईडी ने राज कुंद्रा व इसके राजदारों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भी भेजा था। इस मामले में वर्ष 2021 में मुम्बई के केस दर्ज हुआ था। इस मामले में यूपी के कानपुर के श्यामनगर मुहल्ले से अरविंद श्रीवास्तव को ईडी ने हिरासत में लिया।
अरविंद की गिरफ्तारी के बाद अतुल श्रीवास्तव भी राडार पर आ गया। नतीजतन ईडी की टीम ने गोरखपुर के हिंदी बाजार के एक दुकान के पडरौना निवासी अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लिया। इससे पूछताछ व उपलब्ध अभिलेखों के जरिये कठकुइयाँ निवासी रोहित चौरसिया भी लिप्तता उजागर हुई। नतीजन अतुल श्रीवास्तव के पडरौना स्थित व रोहित चौरसिया के कठकुइयाँ स्थित आवासों पर सुबह आठ बजे ही मुम्बई, प्रयागराज व लखनऊ से जुड़ी टीमों ने छापेमारी की। ईडी की टीम जब अतुल श्रीवास्तव को लेकर राजपूत कालोनी स्थित घर पर पहुंची तो बंद कमरे में इनके पिता प्रमोद श्रीवास्तव व माता ममता देवी से भी जरूरी जानकारी ली। इनके मोबाइल व बैंक से जुड़े कागजातों को भी खंगाला। बता दें कि ईडी ने कानपुर के श्यामनगर कालोनी में छापामारी कर नर्वदा श्रीवास्तव के बड़े बेटे अरविंद श्रीवास्तव से पूछताछ की। अरविंद कानपुर आईआईटी से इंजियरिंग कर अपनी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा के प्रोडक्शन को चलाता था। ईडी के इस छापामारी अभियान में पडरौना कोतवाली व कुबेरस्थान थानों की पुलिस ने सहयोग प्रदान किया।

Check Also

हर पुरुष को पसंद आती है ये 2 नाम वाली महिलाएं

आप लोगों ने अपने गुरुओं और बड़े बुजुर्गों से यह कहते सुना तो होगा कि …