Breaking News

राज्यसभा चुनाव : उप्र में भाजपा के आठों उम्मीदवार चुनाव जीते, जानें किसे कितना मिला वोट

लखनऊ  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार को हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आठों उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। सपा के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन चुनाव हार गए हैं।

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए भाजपा ने आठ और समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा था। मतगणना के बाद भाजपा के सभी आठों और सपा के दो उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग की वजह से सपा के तीसरे उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव नतीजे आते ही भाजपा में उल्लास का माहौल है।

ये रहे प्रथम वरीयता के मत

भाजपा उम्मीदवार

1- अमरपाल मौर्य – 38 मत

2- तेजवीर सिंह – 38 मत

3- नवीन जैन – 38 मत

4- आरपीएन सिंह – 37 मत

5- साधना सिंह – 38 मत

6- सुधांशु त्रिवेदी – 38 मत

7- संगीता बलवंत – 38 मत

8- संजय सेठ – 29 मत

सपा उम्मीदवार

1- जया बच्चन – 41 मत

2- राम जी लाल सुमन – 40 मत

3- आलोक टंडन – 19 मत (चुनाव हारे)

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …