Breaking News

राजा भईया ने भाजपा को समर्थन देने से किया इन्कार, हर दल में बढ़ी हलचल !

– अपनी पसंद के उम्मीदवार को चुने समर्थक: राजा भईया 
प्रतापगढ़। जनसत्ता दल सुप्रीमो राजा भैया ने कार्यकर्ताओं की राज जानने के बाद ऐलान किया है कि प्रतापगढ़ और लोकसभा चुनाव में उनके समर्थक और कार्यकर्ता अपनी पसंद के उम्मीदवार को चुनने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।
बता दे कि आज बुलाई गई बैठक में कार्यकर्ताओं ने बहुमत से प्रतापगढ़ और कौशांबी में भाजपा प्रत्याशियों के विरोध में अपनी बात उठाई इसके बाद राजा का यह फैसला सामने आया है।
बता दें कि कार्यकर्ताओं की मीटिंग से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कौशांबी प्रत्याशी विनोद सोनकर के साथ राजा भैया को मनाने पहुंचे थे इसके बाद राजा भैया ने कहा था की अंतिम निर्णय कार्यकर्ताओं को सुनने और उनकी राय जानने के बाद ही होगा। राजा भैया के इस फैसले से कौशांबी और प्रतापगढ़ दोनों ही सीटों पर भाजपा को झटका लग सकता है। कौशांबी लोकसभा की बाबागंज और कुंडा विधानसभा पर राजा भैया का कब्जा है जबकि प्रतापगढ़ की सभी पांच विधानसभा में उनके हजारों समर्थक हैं।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …