Breaking News

राजस्थान ‎विस मतगणना : भाजपा पूर्ण बहुमत की ओर, अभी-अभी आया ताजा अपडेट

– झालरापाटन से भाजपा की राजे 4926 वोटों से आगे, टोंक से कांग्रेस के सचिन पायलट पीछे

जयपुर (ईएमएस)। शुरूआती रुझान में भाजपा राजस्थान में पूर्ण बहुमत की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 742 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं, झालरापाटन विधानसभा सीट पर पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे 4926 वोटों से आगे चल रही हैं। पहले राउड में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट रुझान के अनुसार सिकराय विधानसभा ‎निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा से विक्रम बंशीवाल 2470 मतो से आगे जब‎कि कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश पीछे चल रही है । गंगापुर सिटी विधानसभा का पहला राउंड पूरा हुआ यहा कांग्रेस के रामकेश मीणा आगे चल रहे है ।

बीकानेर में पश्चिम पहले राउंड में भाजपा 1108 वोट से आगे चल रही है वहीं भाजपा के जेठानंद को मिले 5379 जब‎कि कांग्रेस बीडी कल्ला को 4271मिले । अब भागचंद टकड़ा 3300 मतों से पीछे बताये गये। पहले राउंड में पाली के बांगड़ कॉलेज में मतगणना हुई प्रारंभ हुई जहां भीमराज भाटी 3577, ज्ञानचंद पारख 3338, 189 से कांग्रेस आगे दौसा विधानसभा मतगणना का पहला राउंड समाप्त हुआ जहां कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा आगे चल रहे थे। जयपुर जिले में चाकसू और विद्याधर नगर को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा पीछे चल रही है।

Check Also

संभल के चंदौसी क्षेत्र में लगातार छठे दिन जारी रहा एएसआई का सर्वे, 50 कर्मियों की टीम करीब…

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण …