नई दिल्ली (ईएमएस)। आईपीएल-2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स की लखनऊ से डील भारी गई है। दोनों टीमों ने गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच फेरबदल किया है। राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज आवेश खान के बदले लखनऊ को देवदत्त पडिक्कल जैसा घातक बल्लेबाज दे दिया, जो अब घरेलू क्रिकेट में शतकीय अंदाज बिखरेता नजर आ रहा है। 2020 और 2021 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलते हुए अपना लोहा मनवाने वाले देवदत्त पडक्कल 2022 और 2023 में राजस्थान की टीम की तरफ से खेलते हुए ज्यादा कारगर साबित नहीं हुए। आईपीएल 2023 में पडिक्कल ने 11 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतकों की बदौलत 261 रन ठोके। लेकिन अब जब राजस्थान ने उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स को सौंप दिया है तो उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है।
इस बीच उत्तराखंड के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी कर्नाटक की टीम ने अपने सलामी बल्लेबाजों को जल्दी खो दिया। जिसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभाला और अंत तक डटे रहे। उन्होंने 122 गेंद में 13 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 117 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा निकिन जोस ने 72 और मनीष पांडे ने 56 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया। इन पारियों की बदौलत कर्नाटक की टीम 285 रन के स्कोर तक पहुंच गई। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पडिक्कल के स्थान पर तेज गेंदबाज आवेश खान को अपने खेमें में शामिल किया है। आवेश मौजूदा समय में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज का हिस्सा बन गए हैं।