मुरादाबाद (हि.स.)। कोहरे के प्रभाव से कई ट्रेनें अपने समय से कई-कई घंटे लेट चल रही है। इससे यात्रियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुरादाबाद रेल मंडल में शीतलहर और कोहरे के चलते अधिकतर ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। जो ट्रेनें चल रही वो भी अपने समय से नहीं पहुंच पा रही है। इसकी वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सेप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस और लोहित एक्सप्रेस के देर से चलने का क्रम जारी है। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफार्म पर रेलयात्री अपनी-अपनी ट्रेनों के इंतेजार में सुबह से बैठे हुए हैं।
प्रेस मीडिया सेल प्रभारी रेलवे प्रवक्ता अभिषेक दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे, हिमगिरी एक्सप्रेस तीन घंटे 45 मिनट, अहमदाबाद एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, जननायक एक्सप्रेस एक घंटा, अवध असम एक्सप्रेस 26 मिनट, गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा, गजरौला एक्सप्रेस दो घंटे विलम्ब से चल रही हैं। शुक्रवार दोपहर तक आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस निरस्त होने की सूचना हैं।
उन्होंने बताया कि विभिन्न ट्रेनों की समयबद्धता का रिकार्ड बन रहा है। इस समय की अधिकतर ट्रेनें समय से चल रहीं हैं। जिन ट्रेनों का शेड्यूल खराब है, उनके यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है।