रांची (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08628- 08627 रांची- बलरामपुर – रांची छठ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। मंगलवार को रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संख्या 08628 रांची – बलरामपुर छठ स्पेशल 24 नवम्बर (शुक्रवार को) रांची से चलेगी। यह केवल एक ट्रिप चलेगी।
ट्रेन रांची से 21:45 बजे खुलेगी, जो मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, जसीडीह, झाझा, किउल, बख्तियारपुर, पटना, गोरखपुर होते हुए बलरामपुर शाम 18:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरेटर कार का एक कोच, एसएलआरडी का एक कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के चार कोच, वातानुकूलित 3-टियर (इकोनोमी) के पांच कोच और वातानुकूलित 3-टियर के आठ कोच कुल 19 कोच होंगे। यही ट्रेन (नंबर 08627) बलरामपुर से रांची के लिए 25 नवम्बर ( शनिवार) को चलेगी। यह भी केवल एक ट्रिप चलेगी। ट्रेन बलरामपुर से 23:30 बजे खुलेगी ।