Breaking News

रांची-बलरामपुर स्पेशल ट्रेन 24-25 को धनबाद होकर चलेगी, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

रांची, (हि.स.)। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे रांची से बलरामपुर के बीच 24 और 25 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन अप-डाउन में एक-एक फेरा लगाएगी और धनबाद होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 08628 रांची-बलरामपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर को रांची से रात 21:45 बजे खुलेगी और रात 2 : 20 बजे धनबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन अगले दिन रात छह बजे बलरामपुर पहुंचेगी। वापसी में 25 नवंबर को ट्रेन संख्या 08627 बलरामपुर-रांची एक्सप्रेस बलरामपुर से देर रात 23 : 30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 16 : 15 बजे धनबाद तथा रात रात 21 : 15 बजे रांची पहुंचेगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …