मीरजापुर (हि.स.)। रेल लाइन पार कर जान जोखिम में डालने वालों के लिए बुरी खबर! मीरजापुर में गुरुवार को दो युवक जल्दबाजी और लापरवाही की भेंट चढ़ गए। दोनों युवक रेल लाइन पार कर रहे थे और ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई। घटना कटरा कोतवाली और जिगना थाना क्षेत्र का है।
कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंद्रदीपा निवासी मुरली बिंद की गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह पैदल रेल लाइन के पार जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन आ गई और हादसा हो गया। वहीं जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद उर्फ भगंतू प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसकड़ी गांव स्थित दुकान पर परचून का सामान लेने जा रहे थे। वह गांव के पास नई रेललाइन पार कर रहे थे, तभी मालगाड़ी आ गई और उसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर मृतक के परिजन को घटना की सूचना दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से परिजन रोने-बिलखने लगे।