Breaking News

ये क्या…हरियाणा के माेरनी हिल्स में जन्मदिन मनाने आये दिल्ली के दाे युवक समेत तीन की गोली मारकर हत्या

चंडीगढ़ । पंचकूला के पर्यटक स्थल मोरनी में स्थित एक होटल में सोमवार की अल सुबह करीब तीन बजे दो युवकों व एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक दिल्ली से मोरनी में जन्मदिन मनाने के लिए आए थे।

जानकारी के अनुसार विक्की नामक युवक अपनी मित्र व भांजे के साथ एक जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए मोरनी स्थित होटल सल्तनत में आया था। आज सुबह वह जब पार्किंग में मौजूद थे तो एक इटोयोस गाड़ी वहां आकर रुकी और फायरिंग शुरू कर दी। करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई। सूचना मिलते ही पंचकूला पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवती व दो युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनाें काे मृत घोषित कर दिया।

पंचकूला पुलिस के अनुसार रोहित भारद्वाज पुत्र अनिल भारद्वाज निवासी जीरकपुर की जन्म दिवस की पार्टी सल्तनत होटल पिंजौर में मनाने 8-10 लड़के व लड़कियां आई थीं।पार्टी के बाद होटल के बाहर पार्किंग में एक स्कॉर्पियो में दाे युवक एक युवती बैठे थे जिन पर एक गाड़ी में आए अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने मृतकाें की पहचान

विक्की, विनित निवासी दिल्ली व एक युवती निया निवासी हिसार कैंट की है। घटना के बाद से सल्तनत होटल के मैनेजर मनील मोंगिया व कर्मचारी मौके से फरार हैं।

डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी मनप्रीत सूदन, डीएसपी कालका व चौकी इंचार्ज अमरावती मामले की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दिल्ली निवासी मृतक

विक्की आपराधिक प्रवृत्ति का था। उस पर वर्ष 2019 में थाना सेक्टर 20 पंचकूला में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …