Breaking News

ये कैसा प्यार : प्रेमी और प्रेमिका ने की होटल में आत्महत्या की कोशिश, युवक की मौत, इस हालत में मिली प्रेमिका

दिसंबर माह में होनी थी युवक की शादी, होटल के बाहर खड़ी बाइक से देख पहुंचे परिजन

एकलौते बेटे को ब्लैकमेल करने का परिजनों का युवती पर आरोप

पारा थाना क्षेत्र के होटल क्राउन इन की घटना

लखनऊ। राजधानी के पारा इलाके में बुधवार को घर निकला युवक होटल में फंदे से झूलता और प्रेमिका बेड पर बेहोश पड़ी मिली। खोजबीन कर रहें परिजनों को होटल के बाहर खड़ी बाइक दिखी तो उन्होंने पूछताछ की तो पता चला वो एक युवती के साथ कमरे रूका है । जब दरवाजा खोलने की कोशिश हुई तो अंदर से बंद मिला जिसके बाद दूसरी चॉबी से खोला गया जहां अंदर युवक फंदे से झूल रहा था। और युवती बेहोश पड़ी थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दवाईयों का ओवरडोज बताया । बताते चलें कि अभिषेक वर्मा 25 जो पारा के डॉक्टर खेड़ा में रहकर पैथालाजी के लिए ब्लड कलेक्शन करता था। बुधवार दोपहर को घर बिना बताए कहीं चला गया जब देर शाम तक वापस नही लौटा तो परिजनों ने फोन किया लेकिन कोई जवाब नही मिला जिसके सभी आसपास तलाश करने लगे जहां उन्हें टंकी के पास बने क्राउन इन होटल के बाहर अभिषेक की मोटरसाइकिल दिखी अंदर जाकर पता किया और फोटो दिया तो कर्मचारियों ने बताया की युवती के साथ दोपहर को आया था। कमरे पर जाकर खटखटाया गया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला दूसरी चॉभी से खोला गया तो सभी के होशउड़ गए युवक पंखे से झूल रहा था और युवती बेड पर बेहोश पड़ी थी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …