Breaking News

यू-ट्यूबर फरमानी नाज के पिता और भाई ने की थी खुर्शीद की हत्या, इस तरह खुला राज़

मुजफ्फरनगर (हि.स.)। मुजफ्फरनगर जनपद में यू-ट्यूबर फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद की हत्या का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। फरमानी के पिता, भाई और जीजा ने मिलकर खुर्शीद की हत्या की थी। खुर्शीद के फरमानी की सगी भाभी से अवैध संबंध थे। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुजफ्फरनगर जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव निवासी यू-ट्यूबर फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद की अगस्त 2023 की तीन बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पुलिस खुर्शीद के हत्यारों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता करके खुर्शीद हत्याकांड का खुलासा किया। खुर्शीद की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई। खुर्शीद के अवैध संबंध फरमानी के भाई फरमान की पत्नी के साथ थे। इसकी जानकारी मिलने पर फरमानी नाज के पिता आरिफ, भाई फरमान निवासी मोहम्मदपुर माफी ने खुर्शीद की हत्या करा दी। पुलिस ने आरिफ, फरमान, फरियाद निवासी पूठखास मेरठ, जाकिर निवासी जानी खुर्द को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपित शकीर निवासी जानी खुर्द मेरठ फरार चल रहा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू, बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …