Breaking News

यूपी से लेकर बिहार तक करते थे चोरी, कारनामे जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

चार शातिर चोर गिरफ्तार

शाहजहांपुर  थाना रोजा पुलिस, सर्विलांस सेल और स्वाट टीम ने रविवार को चोरो के एक गिरोह का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया।चोरो के कब्जे से नौ किलो छह सौ ग्राम चांदी, तीस ग्राम सोना और अवैध हथियार बरामद हुए है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि टीम ने रविवार को निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम ईशापुर निवासी भोला,मिलकिया निवासी राजू तथा सोनू और जनपद लखमीपुर खीरी के पसगवां थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा निवासी सुरेश की रोजा क्षेत्र में जपनापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपितों के कब्जे से नौ किलो छह सौ ग्राम चांदी, तीस ग्राम सोना ,अवैध हथियार और सेंध लगाने के औजार बरामद हुए है।

एएसपी ने बताया कि आरोपितों ने दो माह पहले निगोही थाना क्षेत्र के उनकला गांव में एक ग्रामीण के मकान में तथा 25 दिन पहले रोजा क्षेत्र के जमुका गांव मे ज्वैलरी की दुकान सेंध लगाकर जेवर और रुपये चोरी किए थे। पुलिस आरोपितों को तलाश रही थी। लेकिन इसी बीच चोरो ने ग्यारह दिन पहले जनपद हरदोई मे एक ब्यूटी पार्लर की दुकान में चोरी की घटना को आजमा दे डाला।

इसके अलावा यह लोग बिहार के सहरसा जिले के कस्बा बारुल बाजार तथा दरभंगा जिले मे बाईपास के पास एक ज्वैलरी की दुकान से भी सोने चांदी के जेवरात चोरी कर चुके है।आज भी यह लोग मुकरमपुर मे चोरी करने के इरादे से आये थे लेकिन पुलिस टीम ने चोरो को पहले भी गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …