Breaking News

यूपी से बड़ी खबर : हाथरस में हादसा, 5 की मौत…20 घायल, गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे थे

हाथरस में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं। हादसा सादाबाद जलेसर रोड पर हुआ। यहां जलेसर की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली में डंपर ने सामने से टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, वहां से उन्हें आगरा और हाथरस भेज दिया गया। जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग जलेसर से गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे थे। इनमें जलेसर के गढ़िया सकरौली, फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र के लोग शामिल हैं।

मेरे सामने ही भतीजे-भतीजी की मौत’
हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, हम लोग जलेसर से मथुरा जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 50 लोग सवार थे। अभी सादाबाद जलेसर रोड पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर ट्रैक्टर के पिछले पहिए को रगड़ते हुए ट्रॉली को फाड़ते हुए चला गया। मैं ड्राइवर की बगल में बैठा था। मेरे सिर में शीशा लग गया। जिससे मैं घायल हो गया।

अचानक क्या हुआ समझ ही नहीं आया। हर तरफ केवल खून ही खून दिख रहा था। लोगों की चीख-पुकार मची थी। लोग खून से लथपथ इधर-उधर पड़े थे। मेरे सामने ही 2 भतीजे और एक भतीजी ने दम तोड़ दिया। कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई।

इन लोगों ने गंवाई जान
हादसे में मरने वालों में कासगंज के अमापुर के मगकास गांव के विक्रम, जलेसर के गढ़िया सकरौली की माधुरी, फिरोजाबाद के वजीरपुर की हेमलता (12), गढ़िया सकरौली का लखमी (18) और गढ़िया सकरौली के अभिषेक शामिल हैं।

वहीं, आगरा भेजे गए घायलों में फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र के वजीरपुर गांव के बाबूराम (50), गढ़िया सकरौली के कृष्ण कुमार (35), अभिषेक (20), पुष्पा (40), अंकित (16) और बृजेश (16) आदि शामिल हैं। इस भीषण हादसे के बाद घटनास्थल से लेकर सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

एसपी देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे के घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं कुछ को कमला हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया है। पूरी टीम लगी हुई है। घायलों का उचित इलाज किया जा रहा है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …