Breaking News

यूपी से बड़ी खबर : पीलीभीत में सड़क हादसा, लखनऊ के चार लोगों की दर्दनाक मौत

पीलीभीत (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आज तड़के हुए सड़क हादसे में राजधानी लखनऊ के चार लोगों की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक आल्टो कार से लखनऊ खदरा निवासी 25 वर्षीय अब्दुला अपने परिवार के साथ रात 11 बजे नैनीताल घूमने के लिए निकले थे। उनकी कार आज तड़के खुटार हाइवे पर गढ़वाखेड़ा के पास खड़ी पिकअप से टकरा गई। हादसे में अब्दुला, उनकी 21 वर्षीय पत्नी साइमा, 20 वर्षीय नशीम, 18 वर्षीय मरयम और आठ माह की मासूम की मौत हो गई। कार सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …