Breaking News

यूपी में 288 डेंटल हाईजिनिस्ट की होगी भर्ती, चयन आयोग ने मांगे आवेदन पत्र; पढ़ें पूरी डिटेल

-30 जून से जमा होंगे ऑनलाइन आवेदन शुल्क, अंतिम तिथि है 20 जुलाई

 

लखनऊ  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, महानिदेशक के अंतर्गत दन्त स्वास्थ्य विज्ञानी विभाग में डेंटल हाईजिनिस्ट के 288 पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इनमें 264 पदों पर सामान्य चयन और 24 पदों पर विशेष चयन के जरिये भर्ती की जाएगी।

 

आयोग की वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे आवेदन

आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन शुल्क 30 जून से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। अभ्यर्थी शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 27 जुलाई है। दंत स्वास्थ्य विज्ञानी मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग उनकी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 (पीईटी-2022) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। ऐसे में इस परीक्षा में प्रतिभाग के लिए केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया गया है।

 

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 में वास्तविक स्कोर अथवा नार्मलाइस्ड स्कोर में शून्य या उससे कम एवं नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के होमपेज पर लाइव एडवरडीजमेंट सेगमेंट के अंतर्गत संबन्धित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को डाउनलोड या देख सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएं एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से संबन्धित दिशा-निर्देश दिये गए हैं।

 

स्टेट डेंटल काउंसिल उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन है जरूरी

अभ्यर्थियों से आवेदन के स्तर पर केवल ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ही लिया जाएगा जबकि मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए जाने की दशा में शार्टलिस्ट अभ्यर्थी द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा, जिसका भुगतान मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले किया जाना होगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से दंत स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र या डिप्लोमा होना जरूरी है। साथ ही स्टेट डेंटल काउंसिल उत्तर प्रदेश में पंजीकृत होना आवश्यक है। वहीं अभ्यर्थी ने पहली जुलाई को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक आयु न हो।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …