Breaking News

यूपी में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों का बोलबाला

नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में छठे चरण के तहत आने वाली 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याशी करोड़पति हैं जबकि इसमें से एक चौथाई पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। छठें चरण में 14 संसदीय सीटों से चुनाव लड़ने वाले सभी 162 उम्मीदवारों के शपथपत्रों के विश्लेषण के आधार पर तैयार रिपोर्ट के मुताबिक 36 फीसदी करोड़पति चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में प्रदेश में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होना है। सभी 162 उम्मीदवारों में से 38 ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक छठें चरण के चुनाव में आपराधिक मामले घोषित करने वाले प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के 14 में से 4, भारतीय जनता पार्टी के 14 में से 6 और समाजवादी पार्टी के 12 में से 9 शामिल हैं।

जौनपुर से सपा उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा के ऊपर 25 आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं दूसरे नंबर पर आपराधिक छवि के उम्मीदवारों में राम भुआल निषाद हैं, जो सुल्तानपुर से सपा के टिकट पर मैदान में हैं जिन पर 8 आपराधिक मामले दर्ज है। अमीर उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा भाजपा से, सबसे कम बसपा से हैं। भाजपा के सभी 14 संसदीय सीटों के प्रत्याशी करोड़पति हैं, वहीं सपा के 12 में से 11, बसपा के 14 में से 9 उम्मीदवार करोड़पति हैं। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के छठें चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.66 करोड़ है।

छठें चरण के प्रत्याशियों में सबसे अमीर सुल्तानपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही मेनका संजय गाँधी हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 97 करोड़ के आसपास है, वहीं प्रवीन पटेल, फूलपुर से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति 64 करोड़ के लगभग है। समाजवादी पार्टी लोकसभा सीट से शिवपाल सिंह पटेल, प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति लगभग 46 करोड के आसपास हैं। यूपी में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 162 में से 51 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 105 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …