Breaking News

यूपी में बारिश का दौर जारी : आज 48 जिलों में अलर्ट, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

यूपी में बारिश का दौर जारी है। लखनऊ में शुक्रवार आधी रात तेज बारिश हुई। आज 28 जिलों में भारी बारिश और 20 जिलों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का सिलसिला अब 10 अगस्त तक जारी रह सकता है। बीते 24 घंटे में मुरादाबाद में सबसे अधिक 101 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

28 जिलों में भारी बारिश हो सकती है
मौसम विभाग के मुताबिक सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आजमगढ़, वाराणसी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

20 जिलों में मध्यम से हल्की बारिश का अलर्ट
आगरा, फिरोजाबाद, कौशांबी, बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया और संतकबीर नगर में मध्यम से हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। यहां तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

यूपी में हुई 152% ज्यादा बारिश
प्रदेश में शुक्रवार को औसत से 152% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक 18.40 मिमी. हुई, जबकि बीते सालों में औसत बारिश 7.30 मिमी. थी।

इसलिए हो रही जोरदार बारिश
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना हुआ गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर आ चुका है।

इसके उत्तरी मध्य प्रदेश में पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है। 4 अगस्त की शाम तक कमजोर होकर निम्न दबाव में तब्दील हो सकता है। इससे बारिश ज्यादा हो सकती है। हवा में नमी 90% से ज्यादा बनी हुई है।

शुक्रवार को इन जिलों में हुई बारिश

जिलाबारिश (मिमी.)
आगरा12.8
अलीगढ़40.0
बांदा67.0
अयोध्या22.6
हमीरपुर41.0
झांसी79.0
मेरठ23.0
मुरादाबाद101.0
बिजनौर67.0
मुजफ्फरनगर19.0

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …