Breaking News

यूपी में बड़ा हादसा : हरदोई में बस ने कार को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत, चार घायल

हरदोई, । उत्तर प्रदेश के हरदाेई जिले के मल्लावां कस्बा में गौरी चौराहा के पास तेज रफ्तार निजी बस ने रविवार देररात एक कार को टक्कर मार दी। कार सवार पांच बारातियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने शाेक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियाें काे राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए।

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी नरेश चंद्र ने पुलिस को हादसे की सूचना दी कि उनके रिश्तेदार कार से कानपुर के थाना चौबेपुर के गांव गबड़हा में स्थित संतोष पैलेस में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात समारोह से वापस घर लौटते समय मल्लावां के गौरी चौराहा के पास रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तेज रफ्तार बस ने कार में सामने से टक्कर मार दी। इससे कार में सवार माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउदही गांव निवासी सीमा देवी, प्रतिभा, प्रतिभा देवी, माधौगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गौरी नगर कुरसठ निवासी रामलली और शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार मल्लावां कोतवाली के बांसा गांव निवासी विमला, माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउढ़ई के बच्चे केशव, शौर्य और अजिग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से सोमवार की सुबह लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मल्लावां कोतवाल अनिल सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …