Breaking News

यूपी में बड़ा हादसा : बाराबंकी में 3 मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, 4 मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बाराबंकी में देर रात 3 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 3 मंजिला इमारत अचानक गिर गई। हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि 4 लोग अभी मलबे में दबे हैं। परिवार के 12 लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि हाशिम का घर 20 साल पुराना था। बाद में उसी पुराने मकान पर ही तीन मंजिला बिल्डिंग बनवा ली। घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र की है।

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हाशिम नाम के व्यक्ति का 3 मंजिला अचानक गिर गया है। हादसा हुआ उस वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे। घर में 16 लोग थे। 12 का रेस्क्यू किया गया है। इसमें 2 की मौत हो गई। 4 लोग अभी मलबे में दबे हैं। एसडीआरएफ उनको निकालने की कोशिश कर रही है।

आसपास के लोगों ने बताया कि धमाके जैसी तेज आवाज से उनकी नींद खुली। बाहर निकलकर देखा तो हाशिम का पूरा मकान गिर चुका था। घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। डॉयल-112 को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। हादसे की भयावहता को देखते हुए एसडीआरएफ को बुलाया गया।

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दब लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें हाशिम की पुत्री रोशनी (22) और हकीमुद्दीन (25) पुत्र इस्लामुद्दीन की मौत हो गई। जबकि हाशिम की पत्नी शकीला (55), पुत्री जैनब (10) , महक (12), पुत्र समीर (18), सलमान (25), सुलतान (28), जफरुल हसन (35) पुत्र इस्लामुद्दीन और उसकी मां उम्मे कुलसुम (60) को गंभीर चोटें आई। वहीं मो0 आजम (18) पुत्र मो0 हाशिम और अलतमस (11) पुत्र इस्लामुद्दीन को डिस्चार्च कर दिया गया है।

वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया। बाकी, 10 की हालत भी गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। हाशिम के परिवार में 20 लोग थे। हाशिम लखनऊ में एडमिट है। उनके बीमार होने पर परिवार के 4 लोग लखनऊ चले गए थे। वह सुरक्षित हैं।

हाशिम कारोबारी है। उनकी घर के नीचे वाले फ्लोर पर इलेक्ट्रानिक की दुकान है। यहां पर उनके दो भाईयों का परिवार रहता था। हाशिम का मकान संकरे इलाके में बना था। मौके पर 250 लोगों की एसडीएआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है।

घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर किया रेफर
एसपी बाराबंकी दिनेश सिंह ने बताया, ”यह हादसा करीब 3:00 बजे हुआ है। घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था। लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया था जिनमें से दो की मृत्यु हो गई। अन्य गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अभी 4 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है, बचाव अभियान जारी है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
वहीं सीएम योगी ने बाराबंकी में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …