Breaking News

यूपी में बड़ा हादसा : कुशीनगर में बेकाबू कार नहर में गिरी, तीन की दर्दनाक मौत

कुशीनगर (हि. स.)। जिले में गुरुवार की आधी रात को रामकोला-नौरंगिया मार्ग पर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के दमोदरी पुल के पास एक कार बेकाबू नहर में जा गिरी। कार में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कार और उसमे फसे शवों को बाहर निकालवाया।

जानकारी के मुताबिक, नेबुआ नौरंगिया के नौगांवा निवासी भीम सिंह, बभनौली के मनोज यादव, बंधवा निवासी गुड्डू यादव व सुबोध मणि एक साथ कार से रामकोला जा रहे थे। इस दौरान पुल की बाएं तरफ बेकाबू कार पुल का रेलिंग तोड़कर नहर में जा गिरी। कार का शीशा

टूटने के कारण सुबोध मणि किसी तरह से बाहर निकलकर लोगों को घटना के बारे में बताया। धीरे-धीरे भीड़ जुट गई। सूचना पुलिस पहुंची और गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से मनोज यादव (30), गुड्डू यादव (30), भीम सिंह (25) के का शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …