Breaking News

यूपी में बड़ा एक्शन : हिस्ट्रशीटर सुखवीर की छह लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

फिरोजाबाद,  (हि.स.)। थाना उत्तर पुलिस टीम ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के गैंगलीडर, हिस्ट्रशीटर अपराधी सुखवीर की छह लाख से अधिक रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तर राजेश पाण्डेय ने पुलिस टीम व प्रशासनिक टीम के साथ हिस्ट्रशीटर अपराधी सुखवीर निवासी मौहल्ला सविता नगर थाना उत्तर की मूल्य छह लाख 14 हजार एक सौ 36 रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।

एएसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पूर्व में थाना उत्तर पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगलीडर सुखवीर व गैंग के अन्य दो सदस्य (गैंगलीडर सुखवीर के दो सगे भाई रिंकू व रामवीर ) की मूल्य 04 करोड़ 41 लाख 86 हजार 981.66 रुपये की चल, अचल सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है। अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …