बिजनौर | झाँसी मेडिकल में आग में 12 बच्चों की मौत के बाद बिजनौर अग्निशमन विभाग की नींद टूटी है जिसने बडे़ स्तर पर कार्यवाही करते हुए टीम के साथ सरकारी व निजी अस्पतालों में आग से बचाव के उपकरणों की जांच शुरू की है। अभी तक 100 से अधिक अस्पतालों में अग्नशमन के मानक पूरे नही पाये जाने पर सभी को नोटिस जारी किये गए है।
जनपद के मुख्यशमन अधिकारी व जिले भर के सभी फायर स्टेशन प्रभारियों ने अलग अलग टीम बनाकर सरकारी गैरसरकारी अस्पतालों की जांच की तथा इस अभियान के अन्तर्गत कर्मचारियों को भी अग्नि सुरक्षा उपाय के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन विभाग ने महिला चिकित्सालयों, जिला चिकित्सालय, अलबशीर क्लिनिक हल्दौर रोड चांदपुर, मेरठ नर्सिंग होम चांदपुर, नेशनल हास्पिटल बिजनौर रोड चांदपुर, मुस्कान अस्पताल बिजनौर रोड चांदपुर, राजा हेल्थ केयर सेंन्टर पैजनिया रोड चांदपुर प्रभाकर नर्सिंग होम कोतवाली रोड नजीबाबाद, शिव गंगा मल्टीस्पेस्लिटी नगीना बून्दकी रोड नजीबाबाद, सिटी होस्पिटल नगीना बून्दकी रोड नजीबाबाद, आदि का निरीक्षण किया है। सीएफओ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद में लगभग दो सौ अस्पतालों को चैक किया गया है जिसमें अग्निशमन सुरक्षा मानकों में कमियाँ पाये जाने पर सौ अस्पतालों को नोटिस जारी किये गए है। इस निरीक्षण अभियान के लिए तीन टीमें बनाई गई है जो निरीक्षण अभियान चलाये हुए है।