राजगढ़, मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के राजगढ़ चुनार मार्ग पर इंदिरानगर के पास मंगलवार दोपहर बाद ट्रक के धक्के से बाइक सवार माँ व बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि पुत्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, ईलाज के दौरान घायल पुत्र की भी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनार थाना क्षेत्र के रामपुर सक्तेशगढ़ गांव निवासी रामदुलार गौड़ 47 वर्ष पुत्र स्व. शिव मूरत अपनी मां शकुंतला 65 वर्ष एवं बहन अनीता 40 वर्ष पत्नी रामवृक्ष गौड़ निवासी बहुआर सोनभद्र को बाइक पर बैठाकर अपने घर रामपुर शत्तेसगढ़ से बहुआर सोनभद्र अनीता के ससुराल माँ व बहन को पहुचाने जा रहा था। इंदिरा नगर गांव के पास पहुंचा था। पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवारों को धक्का मार दिया। जिससे बाइक सवार मां, बेटी व पुत्र सड़क पर गिर गए। तेज रफ्तार ट्रक मां शकुंतला देवी तथा बेटी अनीता को कुचलते हुए आगे निकल गई, जिससे घटनास्थल पर ही मां व बेटी की मौत हो गई। बाइक सवार पुत्र रामदुलारे गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस घायल राम दुलारे को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर रेफर कर दिया। ईलाज के दौरान घायल रामदुलार की मौत हो गई।पुलिस शवों का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजते हुए ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि ट्रक के धक्के से बाइक सवार मां बेटी की मौत हो गई है तथा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। ईलाज के दौरान घायल रामदुलार की मौत हो गई है। मृतका अनीता रविवार को अपने ससुराल बहुआर सोनभद्र से अपने मायके रामपुर सक्तेशगढ़ आई हुई थी। अनीता को आशीष 19 वर्ष, अतुल 17 वर्ष दो पुत्र है तथा एक पुत्री है। पुत्री की शादी हो चुकी है। राजगढ़ चुनार मार्ग पर धड़ल्ले से गिट्टी, बोल्डर से लदे वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं जो कि अक्सर दुर्घटना का कारण बन जाते हैं।