Breaking News

यूपी में कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य? इस सीट को लेकर कर दिया ऐलान

लखनऊ (हि.स.)। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के दो उम्मीदवारों की घोषणा की। कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से स्वामी प्रसाद मौर्य खुद चुनाव लड़ेंगे, जबकि देवरिया सीट से उन्होंने एसएन चौहान को उम्मीदवार बनाया है।

मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी साझा की। मौर्य दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद उत्साहित हैं और कुछ अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने की योजना भी बना रहे हैं।

इससे पहले मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे देते हुए विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ दी थी।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …