– प्रदेश के 41 जिलों में 7 व 8 दिसम्बर को दो पॉलियों में होगी पीसीएस प्री की परीक्षा
– 22 और 23 दिसम्बर को तीन पॉलियों में होगी आरओ-एआरओ की परीक्षा
प्रयागराज, 05 नवम्बर (हि.स.)। योगी सरकार ने लम्बे समय से आरओ-एआरओ प्री और पीसीएस प्री की परीक्षा की नई तारीख का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसम्बर को तीन शिफ्टों में होगी, जबकि पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर को दो सत्रों में होगी।
पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 7 व 8 दिसम्बर को दो सत्रों में
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसम्बर को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में दो सत्रों में होगी।
परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक होगा। वहीं आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) प्री की परीक्षा 22 और 23 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल तीन शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी।
22 व 23 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
आरओ-एआरओ प्री की परीक्षा पहली और दूसरी शिफ्ट 22 दिसम्बर को होगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं तीसरी शिफ्ट 23 दिसम्बर को सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए 10.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार, यदि एक पाली में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी होते हैं तो परीक्षा को कई पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है। इसी कारण इस परीक्षा को तीन शिफ्टों में बांटा गया है।