Breaking News

यूपी : मूसलाधार बारिश से पुल के ऊपर आया पानी, रुका ग्रामीणों का सफर, देखें तस्वीरें

झांसी,  (हि.स.)। जनपद में गुरुवार सुबह तड़के हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। आलम यह है कि बरुआसागर थाना क्षेत्र स्थित बड़ागांव ब्लाक में पुल के ऊपर से पानी गुजरने लगा। इसके चलते कई गांव का संपर्क टूट गया। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को आगाह करते हुए उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

बरुआसागर थाना क्षेत्र के धमना चौकी अंतर्गत ग्राम इटौरा गांव समेत अन्य कई गांवों का संपर्क भारी बारिश के चलते टूट गया है। लोग गांव से अंदर या बाहर आने जाने के लिए परेशान हैं। यही नहीं गांव के पास से निकले नाले के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है इससे लोग परेशान नजर आए। वहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कही बिजली गुल हो गई तो कहीं पर पेड़ धराशाई हो गए।

गुरसरांय कस्बे के खैर इंटर कॉलेज के मैदान में लगे मेले को भी बारिश ने तहस नहस कर दिया। मैदान में पानी भर जाने के चलते वहां की स्थिति खराब हो गई। समाचार लिखे जाने तक जनपद में पहली बारिश में कई स्थानों से जलभराव और बिजली गुल होने की तमाम सूचनाएं जिम्मेदार विभागों में आ रही हैं।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …