Breaking News

यूपी बोर्ड : 55,08,206 परीक्षार्थी 2024 में देंगे बोर्ड परीक्षा, परीक्षा की तैयारियां हो गयी हैं शुरू

–हाईस्कूल में 29,47,324 एवं इण्टर में 26,60,882 परीक्षार्थी

–परीक्षा की तैयारियां हो गयी हैं शुरू : दिब्यकांत शुक्ल

प्रयागराज  (हि.स.)। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का आंकड़ा आज जारी कर दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाओं में कुल मिलाकर 55,08,206 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब पौने चार लाख कम हैं।

वर्ष 2023 की परीक्षा में 58,84,634 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसके विपरीत कक्षा नौ और 11 को मिलाकर छात्र-छात्राओं का नामांकन पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हुआ है। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने शासन के निर्देश पर कक्षा नौ एवं 11 में पंजीकरण के लिए एवं कक्षा 10 व 12 में परीक्षा फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की थी। इस अवधि तक हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 29,47,324 परीक्षार्थियों ने तथा इंटरमीडिएट के लिए 25,60,882 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि कक्षा नौ में 27,54,337 तथा कक्षा 11 में 25,29,420 छात्र-छात्राओं ने अग्रिम पंजीकरण कराया है। इसकी तुलना वर्ष 2023 से करने पर कक्षा 11 में संख्या बढ़ी है, जबकि कक्षा नौ में घटी है। वर्ष 2023 में कक्षा नौ में 29,79,855 तथा कक्षा 11 में 22,58,888 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ था। बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या घटने के पीछे वर्ष 2023 की परीक्षा में रही सख्ती को कारण माना जा रहा है। परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी कराने के साथ स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी रखी गई थी।

सचिव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गयी है। जिलों में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण सहित अन्य तैयारियां शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने तैयारियों पर विशेष ध्यान दें जिससे उनके अच्छे अंक परीक्षा में आये। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 29,47,324 है। जिसमें बालक 15,71,686 एवं 13,75,638 बालिकाएं हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 26,60,882 है। जिसमें बालक 14,12,806 एवं बालिकाएं 11,48,076 हैं।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …