Breaking News

यूपी बोर्ड परीक्षा : मुरादाबाद में परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर आईं 160 आपत्तियां, पढ़ें पूरी डिटेल

– जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद ने बताया कि आगामी सप्ताह में हो जाएगा निस्तारण

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद में अब तक यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर लगभग 160 आपत्तियां आई हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद डॉ. अरुण कुमार दुबे ने शनिवार को बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने केंद्र निर्धारण से संबंधित आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 28 नवंबर तक का समय दिया गया था। इसमें सबसे अधिक विद्यालय से केंद्रों की दूरी और विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की अपेक्षा विद्यार्थियों का आवंटन अधिक संख्या में है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने आगे बताया कि बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर लगभग 160 आपत्तियां आई हैं। आगामी सप्ताह तक इनका निस्तारण हो जाएगा। परीक्षा में अभी दो माह से अधिक का समय है। इसलिए विद्यार्थी पूरी गंभीरता और एकाग्रता से परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। रिवजीन पर अधिक ध्यान देंगे तो परीक्षा के समय उन्हें तनाव नहीं होगा। शिक्षकों से आह्वान है कि वह विद्यार्थियों की परेशानी को दूर करने के लिए अतिरिक्त समय दें।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …