बरेली, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी गईं हैं। परीक्षा समय सारणी जारी होते ही परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। बोर्ड द्वारा इस बार परीक्षा सिर्फ 17 दिन में संपन्न कराई जाएगी। जिसमें परीक्षार्थियों को दोनों पाली में परीक्षा देनी होगी।
उत्तर प्रदेश में 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सबसे पहले हाईस्कूल का हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और कॉमर्स विषय का पेपर होगा। जबकि इंटरमीडिएट का सैन्य विज्ञान, हिंदी और सामान्य हिंदी का पेपर होगा। परीक्षाएं 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 तक दो पालियों में सम्पन्न कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। बरेली जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह के मुताबिक इस बार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में जनपद के कुल 52064 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वही इंटरमीडिएट में 40646 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस तरह से दोनों ही बोर्ड की परीक्षा में कुल 92710 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिले में परीक्षा के लिये 134 केंद्र बनाए गए हैं।