Breaking News

यूपी बोर्ड : दोनों पालियों से 2 लाख, 77 हजार, 643 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

प्रयागराज  (हि.स.)। यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को प्रथम पाली में कुल 8273 केन्द्रों पर तथा द्वितीय पाली में 8200 केन्द्रों पर परीक्षाएं सम्पन्न हुई। आज की परीक्षा में कुल 2 लाख, 77 हजार, 643 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

 

यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने बताया कि प्रथम पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान एवं इण्टर की व्यावसायिक वर्ग तथा द्वितीय पाली में हाईस्कूल की सिलाई एवं इण्टर की रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र की परीक्षाएं हुई। प्रथम पाली में कुल 1,77,521 तथा द्वितीय पाली में 1,00,122 यानि कुल 2,77,643 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आज द्वितीय पाली में एक बालिका अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ी गई।

 

सचिव ने बताया कि 09 मार्च को प्रथम पाली में हाई स्कूल की गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला आदि एवं इण्टर की व्यवसायिक वर्ग तथा द्वितीय पाली में हाईस्कूल की इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लम्बर एवं इण्टर की संस्कृत व कृषि वर्ग की परीक्षाएं होंगी। इसमें कुल 2,23,924 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …