Breaking News

यूपी : दीपावली पर जमकर आतिशबाजी, प्रदूषण स्तर खतरनाक हुआ, अभी पढ़ें ये रिपोर्ट

-पर्यावरण अभियंता ने कहा कि जहां वायु प्रदूषण अधिक हैं वहां स्प्रिंकल मशीन से होगा पानी का छिड़काव

मुरादाबाद (हि.स.)। दीपावली के पर्व पर रविवार को मुरादाबाद जनपद में देर रात्रि तक उल्लास में सतरंगी आतिशबाजी हुई। दिवाली पर जमकर की गई आतिशबाजी से प्रदूषण स्तर खतरनाक हो गया। हवा में पटाखों के हानिकारक रसायन के कण घुलने व धुंआ से खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण पहुंच गया। कांशीराम नगर, सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में सूचकांक रेड जोन में हैं। नगर निगम के पर्यावरण अभियंता ने कहा कि जिस क्षेत्र में वायु प्रदूषण अधिक है वहां स्प्रिंकल मशीन से पानी का छिड़काव कराया जाएगा।

दिवाली पर आतिशबाजी का दौर देर रात तक चला। तेज आवाज और हानिकारक रसायन वाले पटाखों से लोगों की नींद उड़ी तो दूसरी ओर हवा भी जहरीली हो गई। महानगर में कांशीराम नगर और सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक रेड जोन में पहुंच गया। एक्यूआई 300 प्रति घन मीटर (पीजीएम) पहुंचने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। दिवाली की रात और आज सोमवार को भी प्रदूषण स्तर बढ़ा हुआ रहा। आज दोपहर तीन बजे कांशीराम नगर में 337 और सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 317 रिकॉर्ड किया गया। जो महानगर में सर्वाधिक प्रदूषित रहा। जिगर कालोनी में 284, बुद्धि विहार में 297 सूचकांक होने से यह क्षेत्र आरेंज जोन में रहा। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर और दिल्ली रोड स्थित ईको हर्बल पार्क में एक्यूआई 200 के नीचे येलो जोन में रहा।

नगर निगम के पर्यावरण अभियंता अभिषेक कुमार का कहना है कि जिस क्षेत्र में वायु प्रदूषण अधिक है वहां स्प्रिंकल मशीन से पानी का छिड़काव कराया जाएगा। लोगों से अपील है कि वह प्रदूषण फैलाने वाले कार्य से बचें।

लगभग 45 करोड़ की छोड़ी गई अतिशबाजी

रविवार को दिपावली पर शाम से ही आतिशबाजी शुरू हो गई थी। पूजन के बाद इसमें ऐसी गति आई कि देर रात तक इसकी गूंज होती रही। इस बार पूरी छूट मिलने से लोगों का उत्साह और बढ़ा नजर आया। उन्होंने महंगी होने के बाद भी जमकर आतिशबाजी की। जिले में लगभग 45 करोड़ की अतिशबाजी छोड़ी गई। मुरादाबाद में पांच स्थानों पर ही आतिशबाजी के बाजार लगे थे। मगर इस सभी दीपावली की रात तक भीड़ रही।

एमडीए निवासी आतिशबाजी के विक्रेता अक्षय ने बताया कि मात्र पांच स्थानों पर बाजार होने के बाद भी लगभग तीन सौ से अधिक दुकानें सजीं रहीं। इन्हें आपूर्ति देने के लिए लगभग दस से अधिक थोक विक्रेता रहे। कुछ लोग बाहर से भी पटाखे लाए। इनका अनुमान है इस वर्ष दीपावली पर लोगों ने पैंतालीस करोड़ से अधिक की आतिशबाजी कर अपने उल्लास का इजहार किया।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …