Breaking News

यूपी के सोनभद्र में प्रलोभन देकर मतांतरण कराने के मामले में नौ गिरफ्तार, इस तरह जिले में चल रहा था खेल

सोनभद्र  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में पुलिस ने 09 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से ईसाई धर्म की पुस्तकें और अन्य चीजें बरामद हुई हैं। इन लोगों पर चंगाई सभा का आयोजन कर आदिवासियों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर मतांतरण कराने का आरोप है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने शुक्रवार को मीडिया कर्मियों को बताया कि इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें जयप्रभू, अजय कुमार, चेक्का इमैनुएल, राजेंद्र कोल, छोटू उर्फ रंजन, परमानन्द, सोहन उर्फ रंजीत, प्रेमनाथ प्रजापति और रामप्रताप हैं। पकड़े गए अभियुक्त उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, तमिलनाडु और आंध प्रदेश के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मलहिया टोला निवासी नरसिंह की तहरीर पर आदिवासी एवं गरिबों को प्रलोभन देकर मतांतरण करवाने के मामले में कुल 42 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसी जांच के बाद इन नौ लोगों की गिरफ्तारी गुरुवार देर शाम को की गई। क्षेत्र में चंगाई सभा का आयोजन करते और उसमें आने वाली जनता को आर्थिक सहायता का लालच देकर उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने का काम करते थे।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …