Breaking News

यूपी के शाहगंज, बिलवई, तुलसी नगर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग से प्रभावित होंगी ये 9 ट्रेनें

मुरादाबाद,   (हि.स.)। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के शाहगंज-बिलवई और तुलसी नगर रेलवे स्टेशन पर 05 से 16 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली नौ रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी। दो रेलगाड़ियां निरस्त रहेंगी और सात ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि ट्रेन संख्या में 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस जेसीओ 07 एवं 14 दिसंबर, रेलगाड़ी संख्या 14018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस जेसीओ 06 एवं 13 दिसंबर को निरस्त रहेंगी। रेलगाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश जेसीओ 10 से 15 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी-माँ बेहला देवी प्रतापगढ-लखनऊ मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा जेसीओ 10 से 15 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग लखनऊ-माँ बेहला देवी प्रतापगढ़-वाराणसी मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी।

रेलगाड़ी संख्या 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया जेसीओ 15 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, मां बेहला देवी-प्रतापगढ़-वाराणसी मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस जेसीओ 08, 10, 12 एवं 15 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ मार्ग द्वारा संचालित किया जाएगा। गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर-सरयू यमुना एक्सप्रेस जेसीओ 11 एवं 13 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस जेसीओ 08, 10, 12 एवं 15 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ द्वारा संचालित की जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस जेसीओ 07, 11, 12 एवं 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा मार्ग द्वारा संचालित किया जाएगा।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …