Breaking News

यूपी के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन किया जाएगा स्थानांतरण, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

-इच्छुक शिक्षक वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in पर करें आवेदन

-25 जून अपराह्न चार बजे तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन स्थानांतरण की व्यवस्था की है। इच्छुक शिक्षक 25 जून अपराह्न चार बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने गुरुवार को यहां बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, उप प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के स्थानान्तरण सत्र 2023-24 में एनआईसी द्वारा विकसित वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा स्थानान्तरण का निर्णय लिया गया है। स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन 23 जून के अपराह्न से प्रारम्भ होकर 25 जून को अपराह्न 04.00 बजे तक किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि आवेदकों को आवेदन करते समय स्वयं के मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी का प्रयोग करना होगा। उक्त आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

शिक्षा निदेशक ने बताया कि विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in पर उपलब्ध दिशा निर्देशों का भी ध्यान पूर्वक अध्ययन अवश्य कर लें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु हेतु हेल्पलाइन मो. नं. 8317054632 पर कॉल या वाट्सएप्प तथा ई-मेल onlineteachertransfer2023@gmail.com के माध्यम से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …