Breaking News

यूपी के बदायूं में स्कूल बस और वैन की टक्कर में पांच की मौत, इस तरह हुआ ये दर्दनाक हादसा

बदायूं,  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में सोमवार की सुबह उसावां थाना क्षेत्र में स्कूल बस और स्कूली वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत और 16 घायल है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी मनोज कुमार और एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह मौके पर पहुंच गए।

उसावा थाना क्षेत्र के एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल गौतरा की मारुति वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज म्याऊं की स्कूली बस की नवीगंज व म्याऊं कस्बे के पास आमने-सामने से टक्कर हुई है। हादसे में वैन चालक ओमेन्द्र और उसके छह साल के बेटे हर्षित, खुशी, प्रदीप और कौशल्या की मौत हो गई। 16 बच्चे घायल हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें कई बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि म्याऊं थाना क्षेत्र में स्कूल बस और वैन की भिड़ंत हुई है। दुर्घटना में बस चालक और चार छात्रों की मौत की पुष्टि हुई है। 16 छात्र घायल हैं। मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। घायलों में कई छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए हैं। इधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …