Breaking News

यूपी के इस जिले में 2300 लोगों के अपने घर का सपना हुआ पूरा, इन लाभार्थियों को दी गई किस्त

 
Jhansi News: अपने घर की आस लगाए 2,300 से अधिक आवासहीनों का सपना हो गया। उन्हें आज चलाए गए वृहद अभियान में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पहली किस्त दे दी गयी है। आवास का आधार तैयार होने के बाद अगली किस्त जारी की जाएगी।
1.20 लाख रुपए की दी गई आर्थिक सहायता
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीण आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये अलग से आवण्टित किए जाते हैं। इसमें हर वर्ग के पात्र लाभार्थी को शामिल किया जाता है। इसी तरह मुख्यमन्त्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिव्यांग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग को दिया जाता है। इस साल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 607 एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2,010 परिवारों को लाभान्वित करने का 1 लक्ष्य रखा गया है।
दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को दी गई किस्त
1,791 परिवारों को मुख्यमंत्री एवं 551 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त जारी करते हुए प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। बबीना विकासखण्ड में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरवरिया ने 105, बड़ागांव में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बृजेन्द्र सिंह राजपूत ने 215 को दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र सौंपे। इसी तरह गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने बामौर में 442, गुरसराय में 292, मोठ में 301, ब्लॉक प्रमुख भारती आर्य ने बंगरा में 443, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन व ब्लॉक प्रमुख राजकान्तेश वर्मा ने चिरगांव में 159, ब्लॉक प्रमुख आनन्द सिंह परिहार ने 387 लोगों को इन योजनाओं के तहत लाभान्वित किया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रागीलाल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रभा देवी, उपायुक्त स्वतः रोजगार बृजमोहन आदि उपस्थित रहे।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …