Breaking News

 यूपी के इस जिले में गदर-2 फिल्म देखने गया युवक चलते-चलते गिरा, हार्ट अटैक से मौत

लखीमपुर खीरी के फन मॉल में गदर-2 फिल्म देखने गए युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह महेवागंज चौकी क्षेत्र का दवा व्यापारी बताया जा रहा है।

वह मोबाइल फोन पर बात करते मॉल में एंट्री कर ही रहा था, तभी अचानक जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। मामला कोतवाली सदर इलाके का है। पूरी घटना मॉल में लगे CCTV में कैद हो गई है।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि काले कपड़े में एक युवक फोन पर बात करते हुए आता है। इसके बाद वह कुर्सियों की तरफ बढ़ते ही गिर जाता है। दो युवक उसे उठाने का प्रयास करते हैं। तभी मॉल का सिक्योरिटी गार्ड वहां पहुंच जाता है।

ये अक्षत है, जिसकी फिल्म गदर-2 देखने जाते समय मौत हो गई।

ये अक्षत है, जिसकी फिल्म गदर-2 देखने जाते समय मौत हो गई।

नाइट शो देखने गया था युवक
युवक की पहचान मोहल्ला द्वारिकापुरा निवासी अक्षत तिवारी (35) दवा कारोबारी के रूप में हुई है। अक्षत की रजत मेडिकल स्टोर के नाम से महेवागंज चौकी क्षेत्र पर दुकान है। शनिवार को अक्षत गदर-2 फिल्म का नाइट शो देखने फन मॉल गया था। CCTV फुटेज के मुताबिक, अक्षत ने 7 बजकर 45 मिनट में मॉल में एंट्री की। इसके चंद सेकेंड बाद ही वह गिर गया।

वहीं मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने आनन-फानन में यह जानकारी मॉल प्रबंधन को दी। इसके बाद युवक को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने अक्षत को मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले का वीडियो रविवार को सामने आया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

अक्षत की मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी मौके पर पहुंची। वहीं घर-परिवार में मातम फैल गया। कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …